Haryana news : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, 10वीं पास होते ही मिलेंगे भर्तियों के मैसेज, HSSC की तैयारी

parmodkumar

0
4

Haryana news : हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब किसी भर्ती के लिए युवाओं को खुद मैसेज भेजकर जानकारी देगा। अगर कोई युवा चाहेगा तो उस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेगा। 10वीं पास करते ही युवा खुद के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकेगा।

इससे उसकी यूनिक आईडी बनेगी तो नौकरी लगने तक काम आएगी। इलके बाद योग्यता के अनुसार भर्तियों की जानकारी संबंधित युवा को मैसेज या ई-मेल से करेगी।

इसके लिए वह अप्लाई कर सकता है। जब वह युवा 12वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा कोई दूसरी डिग्री हासिल करेगा। वह अपनी क्वालिफिकेशन अपनी आईडी के साथ अटैच कर सकेगा। जब भी आयोग क्वालिफिकेशन के हिसाब से अन्य भर्तियां निकालेगा वह जानकारी मिल सकेगी।

जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल होगी

आयोग के पास जॉब और बेरोजगारों की पूरी डिटेल भी होगी। इसी अनुसार आयोग किसी भी एग्जाम की तैयारी भी कर सकेगा, क्योंकि कई बार जब कोई परीक्षा ली जाती है तो उसके लिए एंट्रेंस होता है। जब पहले से पता होगा कि किस युवा ने किस जॉब के लिए आवेदन किया है, उसके अनुसार ही सिटिंग प्लान भी तैयार किया जा सकेगा।