हरियाणा में टैब के गलत इस्तेमाल पर शिक्षा विभाग सख्त
अध्यापकों को टैब को ट्रैक करने के दिए निर्देश
विद्यार्थियों द्वारा टैब के गलत इस्तेमाल की मिल रही शिकायतों के बीच हरियाणा शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। टैब के गलत इस्तेमाल को लेकर शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशों में बच्चों को प्रतिदिन टैब स्कूल में लेकर आने को कहा गया है। साथ ही अध्यापकों को इन टैब को टैÑक करने के भी निर्देश दिए है। ताकि पता लगाया जा सके की पढ़ाई के अतिरिक्त बच्चे इन टैब का कहा इस्तेमाल कर रहे है।
इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कहा कि ई-अधिगम योजना के तहत विद्यार्थियों को सरकार ने टैबलेट वितरित किए थे। विद्यार्थियों द्वारा कक्षा और घर पर सीखने के लिए टैबलेट का उपयोग व शिक्षकों द्वारा कार्य सौंपने और विद्यार्थीवार प्रगति की निगरानी के लिए इसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
गलत प्रयोग की मिल रही थी शिकायतें
सरकार द्वारा ई-अधिगम योजना के तहत विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए थे। ताकि विद्यार्थी आॅनलाइन पढ़ाई कर सके। जो बच्चे स्कूल नहीं आ सकते, उनको घर बैठे पढ़ाया जा सके और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित ना हो। वहीं शिक्षक भी आॅनलाइन पढ़ाई कर सके। लेकिन विद्यार्थियों द्वारा इन टैबलेट का गलत प्रयोग शुरू कर दिया। वहीं पढ़ाई के अलावा अन्य कार्यों में भी इसका इस्तेमाल करने लगे।