सिरसा। रानियां, चोपटा और सिरसा के गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्र की सुविधा बेहतर होगी। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 15वें वित्त आयोग से वर्ष 2021-22 की ग्रांट जारी की गई है। पहले 27 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवनों के निर्माण को मंजूरी मिली थी। ऐसे में अब उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पहले 10 से ज्यादा स्वास्थ्य उपकेंद्र की निविदा लगाकर उनका निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। ऐसे में बचे हुए 11 स्वास्थ्य उपकेंद्र का पैसा आने के साथ ही पंचायती राज विभाग ने 5.28 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डबवाली क्षेत्र के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग निरंतर उठती रही है। कुछ गांव ऐसे है जहां पर नशे का प्रकोप ज्यादा है। ऐसे में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उन गांवों के युवाओं को स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा।
11 गांवों में बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए 15वें वित्त आयोग से भुगतान मिला है। इस राशि से 11 गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी। इसमें मरीजों की जांच करने, उनको भर्ती करने, शौचालय, पानी सहित अन्य हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। इनका निर्माण कार्य पंचायती राज विभाग कराएगा।
इस स्वास्थ्य उपकेंद्रों का होगा निर्माण (लागत लाख रुपये में)
डबवाली के गांव आसाखेड़ा में – 46.81
डबवाली के गांव अहमदपुर दारेवाला में – 46.81
डबवाली के गांव मौजगढ़ में – 46.81
डबवाली के गांव लंबी में 46.81
डबवाली के गांव लोहगढ़ में – 46.81
रानियां के गांव नानूआना में – 46.81
रानियां के गांव नाथोर में – 46.81
रानियां के गांव फिरोजाबाद में – 46.81
नाथूसरी के गांव जोधकां में – 46.81
नाथूसरी के गांव ढूकड़ा में- 46.81
सिरसा के गांव पतली डाबर में – 60.74
11 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर खर्च होंगे – 5.28 करोड़
स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की मांग भेजी गई थी। इनमें से 11 उपकेंद्रों पर पांच करोड़ से ज्यादा रुपया खर्च होगा। इसकी जानकारी हमें मिली है। इससे आमजन को स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर बेहतर सुविधा मिल पाएगी। – डाॅ. महेंद्र सिंह भादू, सीएमओ, सिरसा।