हिसार: हरियाणा के हिसार में बने प्रदेश के पहले एयरपोर्ट से जल्द ही फ्लाइट शुरू होगी। फ्लाइट के शुरू होने से प्रदेश वासियों को लाभ होगा। कयास लगाए जा रहे है कि इसी महीने के अंत तक हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल सकता है। लाइसेंस मिलने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय की टीम एयरपोर्ट का दौरा करेगी और पता लगाएगी कि जो 44 आॅब्जेक्शन एयरपोर्ट पर लगाए गए थे, उसे दूर किया गया है या नहीं।
उसके बाद एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी। फ्लाइट के संचालन पर हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिसार आने का न्योता देगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हिसार आ चुके हैं, वह स्पेशल बोइंग विमान से हिसार हवाई अड्डे पर आए थे। आगामी दिनों में यहां पर बोइंग विमान भी उतरेंगे।
503 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा टर्मिनल
हिसार एयरपोर्ट पर 37,970 वर्ग मीटर क्षेत्र में नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसे एक साथ 1,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ बनाया जा रहा है। इसमें 3 एयरोब्रिज और 4 बैगेज क्लेम बेल्ट लगे होंगे। इस टर्मिनल पर करीब 503 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसे 960 दिन में पूरा किया जाएगा। इसी टर्मिनल को रेलवे लाइन से भी जोड़ा जाएगा।
5 राज्यों के लिए शुरू होगी फ्लाइट
हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार की इक्विटी के तौर पर 1811 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके परिणाम स्वरुप इंटरनेशनल मार्केट में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की अलग पहचान बनेगी। हिसार एयरपोर्ट के लिए अगले 30 साल की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी।
 
  
 





















































