Harayana News-जवाहर नवोदय विद्यालय सत्र 2025-26 में विद्यालय में आवेदक विद्यार्थियों को 2 दिन करवाई जाएगी तैयारी

parmodkumar

0
5

ओढां। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 18 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा के लिए विद्यालय में आवेदक विद्यार्थियों को 2 दिन तैयारी करवाई जाएगी। इस दौरान विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के पैटर्न, पाठ्यक्रम व विगत वर्ष आए प्रश्नों हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।

विद्यालय के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि खंड सिरसा, बडागुढ़ा, ओढां व डबवाली के आवेदक विद्यार्थी 17 दिसंबर को तथा खंड रानिया, ऐलनाबाद व चौपटा के आवेदक विद्यार्थी 18 दिसंबर को विद्यालय में पहुंचकर तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र मिलने शुरू हो गए हैं। आवेदक अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या अपने स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं

अध्यापक ने गोसेवा में लगाया पहला वेतन-

ओढां। गांव नुहियांवाली में एक युवक ने गोसेवा का सराहनीय उदाहरण पेश करते हुए अपना पहला वेतन गोसेवा में लगाया। इस कार्य की गोशाला कमेटी व लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। नुहियांवाली निवासी रवि प्रकाश शर्मा के पुत्र अशोक शर्मा ने बताया कि उसकी शुरू से ही इच्छा थी कि जब वह नौकरी लगेगा तो अपना पहला वेतन गोवंश की सेवा में लगाएगा। अशोक की हाल ही में संस्कृत अध्यापक के रूप में नियुक्ति हुई है। जिसके चलते उसने अपना पहला वेतन गांव की श्री राम भगत हनुमान गोशाला में दान किया।