Haryana News – सिरसा में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की थी हत्या, मारकर फेंक दिया था, तीन गिरफ्तार-

parmodkumar

0
3

सिरसा में गांव नरेल खेड़ा में मृतक छिंद्र सिंह के हत्या मामले में आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी व तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी। सिरसा की सीआईए व डिंग थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी व दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य लोग अभी तक फरार है। जिसको लेकर पुलिस की दबिश जारी है। डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सूरज पुत्र औमप्रकाश निवासी डिंग मंडी,गगनदीप कौर पत्नी छिंद्र सिंह निवासी नरेल खेड़ा व रणबीर सिंह पुत्र सुभाष चंद्र निवासी डिंग मंडी जिला सिरसा के रूप में हुई है । डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से हत्या के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे।

डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया इस मामलें में दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है । जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है । उन्होंने बताया कि हत्या का मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में आया पुलिस अधीक्षक ने तुरंत प्रभाव से सीआईए सिरसा व डिंग थाना की पुलिस टीमों का गठन कर ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे । — यह था मामला मृतक छिंद्र के भाई गुरदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव नरेल खेड़ा निवासी छिंद्र सिंह मजदूरी करता था।

24 नवंबर की रात साढ़े 12 बजे छिंद्र सिंह घर से बिना बताए बाइक लेकर चला गया। रात साढ़े तीन बजे छिंद्र की पत्नी गगनदीप कौर को पता चला कि छिंद्र का डिंग रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। उसने बताया कि किसी का फोन आया है। इस पर वह और परिवार के अन्य लोग सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां पर छिंद्र मृत अवस्था मेंं था। उसकी नाक से खून आया हुआ था। घरवालों को लगा कि छिंद्र की एक्सीडेंट से मौत हुई है। गुरदीप सिंह ने देखा कि छिंद्र सिंह की गर्दन पर रस्सी के नीले निशान थे। यह देख घरवाले हैरान रह गए। इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है और कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। उसका गला दबाया गया है। पुलिस ने भाई के बयानों पर हत्या का मामला दर्ज का जांच शुरू की थी।