Harayana News-हरियाणा में नए साल पर होगी सहायक प्राध्यापकों की नौकरी सुरक्षित -नायब सिंह सैनी

parmodkumar

0
5

विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) को राहत भरा आश्वासन मिला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पंचकूला में हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। किसी सहायक प्राध्यापक को नहीं हटाया जाएगा। सेवानिवृत्ति आयु तक उनकी नौकरी सुरक्षित की जाएगी। इसके लिए नए साल में विधानसभा में बिल लाया जाएगा।

पंचकूला में माता मनसा देवी गोशाला में स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। यहां पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उन्होंने कहा था कि विधानसभा के लगभग 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा देंगे। रोजगार सुरक्षित होने तक किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार सरकार नहीं जाने देगी। हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं कि प्रदेश सरकार उन्हें भी जल्द ही सेवा सुरक्षा का नायाब तोहफा देगी।