Haryana News -कैथल बस स्टैंड सुपरवाइजर और ड्राइवर सस्पेंड-अनिल विज

parmodkumar

0
9

कैथल: हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गत देर शाम कैथल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वह सिरसा से चंडीगढ़ जाते समय अचानक कैथल बस अड्डे पर पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान, शौचालयों की सफाई में लापरवाही और बसों की खराब हालत पर सख्त कार्रवाई करते हुए संस्थान प्रबंधक सुनील कुमार व बस चालक मोनू को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्कशॉप कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए, जो खराब बसों को रूट पर भेजने के लिए जिम्मेदार थे। विज ने बस अड्डे पर दुकानों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर खाद्य निरीक्षक को सैंपल लेने के निर्देश दिए।

रोडवेज को देश में नंबर वन बनाना लक्ष्य

उन्होंने रोडवेज महाप्रबंधक को निजी बसों में टिकट व्यवस्था की जांच करने और शौचालयों में 24 घंटे सफाई व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज को देश में नंबर वन बनाना है और यात्रियों को हरसंभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी। खराब बसों को ठीक करने और बस संचालन में कोई कोताही न बरतने के निर्देश भी दिए।