Harayana News-कुरुक्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा, बेटे ने पहले पिता का गला काटा, फिर मां और पत्नी की हत्या की, खुद भी खाया जहर

parmodkumar

0
9

 कुरुक्षेत्र: जिले के कस्बे शाहबाद के गांव यारा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या होने के मामले का खुलासा हो गया है। हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं की थी। हत्या करने वाला परिवार का ही सदस्य था। इस हत्याकांड का खुलासा सुसाइड नोट से हुआ है। आरोपी दुष्यंत ने पहले अपने पिता की गला रेत कर हत्या की। मां का गला दबाया। पत्नी को जहर देने के बाद आरोपी ने बेटे पर भी जानलेवा हमला किया। अंत में दुष्यंत ने खुद भी जहर पी लिया। दुष्यंत का बेटा किसी तरह से बच गया।

उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना शनिवार देर रात की है। जिसका रविवार सुबह पता चला। मृतकों की पहचान नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, बेटा दुष्यंत (आरोपी) और बहू अमृत कौर के रूप में हुई है। दुष्यंत का पोता केशव घायल है। नैब सिंह कुरुक्षेत्र में जज के रीडर थे। आरोपी दुष्यंत शाहाबाद कोर्ट में कार्यरत था। सुसाइड नोट में आरोपी दुष्यंत ने बताया है कि वह कनाडा में रहने वाले व्यक्ति के कारण काफी परेशान था

विक्रम ने न काम करवाया न ही पैसे वापस दिए

मृतक के रिश्तेदार द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि इनका एक रिश्तेदार विक्रम कनाडा में रहता है। दुष्यंत ने उससे मिलकर कुछ लोगों को विदेश भेजने की फाइल लगाई थी। इसकी एवज में लाखों रुपए लिए गए थे। लेकिन पैसा दे चुके युवकों को विदेश नहीं भेज पा रहे थे। दुष्यंत के कई बार कहने पर भी विक्रम ने काम नहीं करवाया और ना ही उसने पैसे वापस किए। इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने अपने पूरे परिवार को खत्म करने का फैसला ले लिया।