अगर किसी रेस्टोरेंट के मालिक को लगता है कि कोई उनको बेवजह तंग कर रहा है तो वे अपनी शिकायत एमएसएमई की मेल आईडी hepcharyana@gmail.com पर कर सकता है।
हरियाणा में रेस्टोरेंट कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब वे 24 घंटे रेस्टोरेंट खोल सकेंगे। इसके लिए रेस्टोरेंट यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मांग की थी। चौटाला ने मंगलवार को विभिन्न विभागों की हुई बैठक में इस मांग को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी कर दिया है।
आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में राज्य के जो रेस्टोरेंट मालिक अपने रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुला रखना चाहते हैं, वे खुले रख सकते हैं। रेस्टोरेंट्स एमएसएमई के अंतर्गत आते हैं। उनको बंद करने के लिए कोई दबाव नहीं बना सकता लेकिन उनको श्रम विभाग में पंजीकरण एवं अन्य नियमों एवं शर्तों (धारा 9 और 10 पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958) का पालन करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अगर किसी रेस्टोरेंट के मालिक को लगता है कि कोई उनको बेवजह तंग कर रहा है तो वे अपनी शिकायत एमएसएमई की मेल आईडी hepcharyana@gmail.com पर कर सकता है। बैठक में श्रम एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री अनूप धानक, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, श्रम विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।