Haryana News -सिरसा का प्लंबर बना करोडपति, 200 रुपए लगाकर खरीदी लॉटरी, लगा डेढ़ करोड का इनाम

parmodkumar

0
17

 सिरसा: कहते है जब भगवान किसी को कुछ देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा की एक वाक्य हरियाणा के सिरसा में घटित हुआ है। जहां पर दिन भर काम कर 500 से 600 रुपए कमाने वाला प्लंबर करोडपति बन गया है। मात्र 200 रुपए में खरीदी लॉटरी के टिकट ने उसे करोड़पति बना दिया। उसको लॉटरी का पहला ईनाम लगा है। डेढ़ करोड़ रुपए का पहला इनाम निकलने की जैसे ही प्लंबर को सूचना मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह खुशी से झूम उठा।

ढोल वाले को बुलाया गया। रिश्तेदारों के साथ पड़ोसियों ने जमकर डांस किया। मिठाई भी बांटी गई। सिरसा में किराए के मकान में रहने वाले प्लंबर मंगल ने बताया कि वह गांव चाहरवाला का रहने वाला है। लेकिन काफी समय से सिरसा में ही रहता है। 4 दिन पहले उसने ललित गुंबर से 200 रुपए में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी। इसका ड्रा 3 दिसंबर को रात 8 बजे निकलना था। इसके बाद ललित गुंबर ने उसे फोन करके बधाई दी।

रात 12 बजे मिली सूचना

रात 12 बजे सुमित लॉटरी एजेंसी के संचालक सुमित ने उन्हें बताया कि पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का पहला इनाम उसे मिला है। इसके बाद उन्हें विश्वास हुआ। मंगल की पत्नी वंदना ने बताया कि फोन आने के बाद बहुत घबराहट हो रही थी। कुछ समझ नहीं आ रहा था।

फिर पड़ोसियों और फैमिली मेंबर को बताया। बुधवार को आयकर सलाहकार दीपक मोंगा व लॉटरी एजेंट ललित गुंबर मंगल सिंह के घर पहुंचे। मंगल सिंह ने उनका स्वागत किया। आयकर सलाहकार दीपक ने कहा कि मंगल सिंह का क्लेम गुरुवार को फाइल कर दिया जाएगा। इसके बाद उसके बैंक अकाउंट में लॉटरी राशि आ जाएगी।