Haryana News : राज्य चुनाव आयोग ने भी शहरी निकाय चुनावों की 4 फरवरी से पहले चुनाव कराने की योजना बना रहा है

parmodkumar

0
13

दो चरणों में होंगे चुनाव, पहले चरण में तीन निगमों के होंगे चुनाव

हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट की फटकार के बाद राज्य चुनाव आयोग ने भी शहरी निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य चुनाव आयोग हाईकोर्ट में सरकार द्वारा दिए गए जवाब को ध्यान में रखते हुए 4 फरवरी से पहले चुनाव कराने की योजना बना रहा है। इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। शहरी निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे।

पहले चरण में 3 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे। राज्य चुनाव आयोग की योजना 4 फरवरी से पहले ये चुनाव संपन्न कराने की है। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का कहना है कि शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 6 जनवरी को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

5 नगर निगमों में दूसरे चरण में होंगे चुनाव

दूसरे चरण में 5 नगर निगमों करनाल, पानीपत, हिसार, रोहतक और यमुनानगर में चुनाव करवाए जाएंगे। नगर परिषद थानेसर और नगर पालिका कालांवाली में भी चुनाव दूसरे चरण में करवाए जाएंगे। पहले चरण में 3 नगर निगमों गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर को शामिल किया गया है। मानेसर में पहली बार चुनाव होंगे। इसके साथ 3 नगर परिषदों में अंबाला सदर, पटौदी और सिरसा शामिल हैं। सोनीपत और अंबाला नगर निगम में मेयर के लिए उपचुनाव होंगे। सोनीपत के मेयर निखिल मदान और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा के कालका से विधायक चुने के बाद यहां उपचुनाव कराए जााएंगे।

पहले चरण में इन नगर पालिकाओं में होंगे चुनाव

पहले चरण में जिन 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे उनमें बराड़ा, बवानीखेड़ा, लोहारू, सिवानी, फर्रुखनगर, जाखल मंडी, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, पुंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर शामिल हैं। कालांवाली नगर पालिका का मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए सरकार की योजना दूसरे चरण में वहां चुनाव कराने की है।