सिरसा जिले से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदकर राजस्थान में बेचने का धंधा करने वाले एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल बरामद की है। इनमें से चार मोटरसाइकिल सिरसा जिले और एक राजस्थान से चोरी किया गया है। सीआईए पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य वारदातों की जानकारी हासिल की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान आजाद सिंह पुत्र कालूराम निवासी सिद्धमुख जिला चुरु, राजस्थान के रूप में हुई है। सीआईए की पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान वैदवाला पुलिस पर तैनात थी। इसी दौरान आरोपी के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर आरोपी को वैदवाला पुलिया पर सीआईए टीम ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने शहर सिरसा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने की वारदातें कबूली है।
स्पेशल स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि इस मोटरसाइकिल चोरी गैंग के दो भाईयों की जोड़ी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उनसे तीन मोटरसाइकिल बरामद किए थे। आरोपी के खिलाफ राजस्थान में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है और इसने कौन सी वारदातें की है। इसी जांच की जा रही है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि सिरसा जिले से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के बाद आरोपी आजाद सिंह राजस्थान के गांवों में सस्ते दामों पर मोटरसाइकिल बेच देता था। इन गांवोंं में हरियाणा पुलिस आमतौर पर नहीं जाती है।
पुलिस के अनुसार आरोपी आजाद सिंह पर एनडीपीएस का मामला दर्ज है। वह गलत संगत में पड़ गया था और इस धंधे से जुड़ गया। आरोपी के पास से रानियां, ऐलनाबाद, सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज चोरी की एफआईआर के मोटरसाइकिल बरामद हुए है।
सीएआईए प्रभारी ने बताया कि चोरी की निरंतर बढ़ रही घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया था। स्पेशल स्टाफ प्रभारी ने बताया कि 26 जून 2024 को शहर के टाउन पार्क क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जांच के दौरान आरोपी आजाद सिंह निवासी सिद्धमुख, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। करीब 10 दिन पूर्व मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी आजाद के एक साथी राकेश उर्फ सुमित पुत्र रामजीलाल निवासी भूकरका, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था।