Haryana News-चोर घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपये के जेवर व 91 हजार रुपये चुराकर फरार हो गए

parmodkumar

0
4

सिरसा। गांव वैदवाला में चोर घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपये के जेवर व 91 हजार रुपये चुराकर फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है।

गांव फतेहपुर वेदवाला निवासी मुकेश कुमार खेत में बने कमरे में रहता है। मुकेश का कहना है कि 2 नवंबर को उसकी पत्नी किसी काम से गांव में गई हुई थी। वह 11 बजे कमरे को ताला लगाकर धान लोड कराने चला गया। करीब साढ़े 12 बजे उसकी पत्नी कमरे में आई तो ताला टूटा मिला। मुकेश का कहना है कि उसकी पत्नी कमरे के अंदर गई तो सारा सामान बिखरा हुआ था। ट्रंक का ताला भी टूटा मिला। इसकी सूचना उसकी पत्नी ने उसे दी। इसके बाद वह कमरे में पहुंचा तो ट्रंक में से 91 हजार रुपये, सोने के टॉप्स, कोका, तीन ताबीज, चार जोड़ी पाजेब, चांदी की पांच चेन व एक बाजूबंद गायब मिला। मुकेश का कहना है कि चोरी चार लाख रुपये के जेवर व 91 हजार रुपये चुराकर ले गए हैं। इसके बाद उसने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इस वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।