दिल्ली में शुक्रवार, 13 दिसंबर को चार प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ई-मेल के जरिए मिली धमकी के बाद, स्कूलों में तात्कालिक सुरक्षा उपाय किए गए और पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या बम जैसी चीजें बरामद नहीं हुई हैं, लेकिन पुलिस ने मामले की गहन जांच जारी रखी है।
धमकी देने वाले स्कूलों के नाम
- डीपीएस, ईस्ट ऑफ कैलाश
- सलवान स्कूल
- मॉडर्न स्कूल
- कैंब्रिज स्कूल
इन स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली, जिसके बाद स्कूलों के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। धमकी के बाद स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और छात्रों तथा कर्मचारियों को सावधान कर दिया गया।