ओढां(सिरसा)। गांव खाईशेरगढ़ में सोमवार मध्य रात्रि को नकाबपोश हथियारबंद तीन लुटेरों ने एक बिल्डर के परिवार को बंधक बनाकर लूट लिया। पीड़ित के अनुसार लुटेरे चाकू की नोक पर घर से 44 हजार रुपये, 50 तोले चांदी, 8 तोले सोने के आभूषण व घर में खड़ी गाड़ी लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने इस वारदात को करीब 21 मिनट में अंजाम दिया।
सूचना मिलने के बाद ओढां थाना प्रभारी अनिल कुमार, सीआईए स्टाफ कालांवाली, डॉग स्क्वायड व सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लूटी गई गाड़ी गांव से कुछ ही दूर भूना रोड पर सड़क किनारे से बरामद की। इसके अलावा प्रमोद के परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। ओढां पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकान मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार रात्रि वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। मध्य रात्रि करीब 2 बजे नकाबपोश तीन लोग दीवार फांदकर घर में घुसे। लुटेरों के पास चाकू थे। लुटेरे सबसे पहले उसके कमरे में घुसे और उसको, उसकी पत्नी रेनू व बेटी को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। लुटेरों ने मोबाइल भी छीन लिए। लुटेरों ने उनसे कहा कि उनके पास जितनी भी नकदी व आभूषण हैं, उनके हवाले कर दें। शोर मचाने की कोशिश की अंजाम बुरा होगा। डर के मारे उसने व उसकी पत्नी ने मंगलसूत्र, अंगूठी व चेन लुटेरों को दी दी। इसके बाद लुटेरों ने अलमारी का ताला तोड़ा और 20 हजार रुपये निकाल लिए।
इसके बाद लुटेरे उसे व उसकी पत्नी को साथ वाले कमरे में ले गए, यहां उसके पिता रोहताश, उसकी मां व उसकी बड़ी बेटी सोई हुई थे। उन्होंने उन्हें भी बंधक बनाते हुए वहां अलमारी से करीब 57 तोले सोने-चांदी के आभूषण और 22 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद एक लुटेरा ऊपर चौबारे में चला गया, जहां उसका ताऊ मांगेराम व ताई शारदा सोए हुए थे। लुटेरे ने वहां जाकर उन्हें उठाया और कहा कि जल्दी नीचे आओ, उनकी फैमिली को प्रॉब्लम हो गई है। मांगेराम ने चौबारे पर से नीचे आंगन में देखा तो लुटेरों ने परिवार को चाकू की नोक पर बंधक बनाया हुआ था। मांगेराम समझ गए कि घर में लुटेरे घुस गए हैं। इसके बाद मांगेराम व उसकी पत्नी दोनों पड़ोसी की छत पर कूद गए और शोर मचा दिया।
इसके बाद लुटेरों ने प्रमोद की गाड़ी की चाबी ली और गांव भूना की तरफ फरार हो गए। इसके बाद प्रमोद ने ताऊ के फोन से पुलिस व अन्य लोगों को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ी मात्र सात मिनट में मौके पर पहुंच गई। संयोगवश पुलिस गांव के आसपास गश्त पर थी। पुलिस ने प्रमोद की गाड़ी गांव से कुछ ही दूर भूना रोड पर सड़क किनारे से बरामद की। लुटेरों द्वारा फेंके गए परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। प्रमोद के मुताबिक लुटेरे 44 हजार रुपये, 50 तोले चांदी व 8 तोले सोने के आभूषण लूट ले गए। परिजनों के मुताबिक तीनों लुटेरों में से एक बागड़ी में बोल रहा था, जबकि एक मिक्स पंजाबी बोल रहा था। लुटेरों की उम्र 25 वर्ष के आसपास है। प्रमोद पेशे से बिल्डर व सोलर पैनल का कार्य करता है।
सूचना मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस की डायल 112 गाड़ी खाईशेरगढ़ के आसपास मौजूद थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। पुलिस इस घटना को सुलझाने में लगी हुई है। – अनिल कुमार, थाना प्रभारी (ओढां)।
परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रमेश कुमार, डीएसपी, डबवाली