फतेहाबाद: शहर स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले युवक ने फाइनेंसरों से पीेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना गत बुधवार देर रात की है। जैसे ही परिजनों को युवक के जहर खाने की सूचना मिली वह तुरंत उसे अग्रोहा मेडिकल अस्पताल में लेकर गए। जहां पर अगली सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौं दिया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार फतेहाबाद ही भाटिया कॉलोनी निवासी कर्ण ने अपनी मैत के लिए कुलवंत जांगड़ा, सिमर, छाबड़ा और एक नामक अर्श नाम युवक को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। कर्ण का कहना था कि इन्होंने मेरे साथ बहुत धोखा किया है। इन्होंने मुझे बहुत टेंशन दी है। मेरी आत्महत्या का कारण यही है।
परिवार को नहीं पता कितना कर्ज लिया
खुदकुशी करने वाले युवक के परिजनों के मुताबिक कर्ण ने रात करीब डेढ़ बजे जहर खाया। उन्हें नहीं पता था कि इस पर कितना कर्जा था। इसने कब कर्ज लिया और कब चुकाया। उसे कर्ज देने वाले फाइनेंसर कौन हैं और यह उनके संपर्क में कैसे आया।