2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल-
रोहतक: कुछ दिन पहले रोहतक के किलोई गांव में बारात पर फायरिंग करने व बारात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या करने के आरोप बदमाशों व पुलिस के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। जिन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
फाइनेंसर की हत्या वाले दिन से ही पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी। मृतक फाइनेंसर के परिजनों ने झज्जर के गांव डीघल टोल पर जाम लगाकर आरोपियों के एनकाउंटर की मांग भी की थी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के गांव टिब्बी निवासी जसबीर और खरखौदा निवासी साहिल के रूप में हुई है।
6 दिसंबर को बारात पर की थी फायरिंग
6 दिसंबर को रोहतक के किलोई गांव में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने शादी समारोह में शामिल लोगों पर फायरिंग कर दी थी। इसमें शादी समारोह में शामिल झज्जर के एक फाइनेंसर की मौत हो गई थी। एक अन्य बाराती गोली लगने से घायल हो गया था। फाइनेंसर की पहचान झज्जर के डीघल गांव निवासी मंजीत के रूप में हुई थी।
घायल मनदीप बालम गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंजीत फाइनेंस का काम करता था और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भी रह चुका है।