हरियाणा की नर्स ने लड्डू गोपाल से रचाई शादी, गुरु ने किया कन्यादान
सिरसा:
हरियाणा के सिरसा जिले की रहने वाली नर्स ज्योति भदवार ने अपने जीवन का ऐसा फैसला लिया, जो अब देश-विदेश में चर्चा का विषय बन गया है। मथुरा के श्रीधाम वृंदावन में ज्योति ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को अपना जीवनसाथी चुन लिया और पूरे विधि-विधान के साथ उनसे विवाह रचाया। इस अनोखी शादी में भगवान की बारात निकाली गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
ज्योति ने लड्डू गोपाल को चुना जीवनसाथी
34 साल की ज्योति भदवार भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त हैं। उन्होंने बताया कि वह विवाहित जीवन की खुशियां चाहती थीं, लेकिन उन्होंने अपने पति के रूप में श्रीकृष्ण को अपनाने का निर्णय लिया। वृंदावन के हरे कृष्ण धाम सोसाइटी में हुए इस विवाह समारोह में उनके गुरु डॉ. गौतम ने कन्यादान की रस्म निभाई। ज्योति के माता-पिता, रिश्तेदार और करीबी दोस्त भी इस अनोखे विवाह के साक्षी बने।
शादी की रस्में और भव्य बारात
इस शादी में हर पारंपरिक रस्म को पूरी श्रद्धा के साथ निभाया गया। बैंड-बाजे के साथ लड्डू गोपाल की बारात निकाली गई और सभी ने दिव्य दूल्हे के दर्शन किए। शादी के दौरान हवन, फेरे और मंगलगीतों के बीच पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
ज्योति का सपना हुआ साकार
विवाह के बाद, ज्योति, जिसे अब मीरा के नाम से पुकारा जा रहा है, ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जो सपने मैं रात में देखा करती थी, वे आज दिन के उजाले में हकीकत बन गए हैं।” उन्होंने आगे बताया कि यह विवाह उनके जीवन का सबसे पावन और सुखद क्षण है।
पिता ने जताई खुशी
ज्योति के पिता विवेकानंद महाराज ने भी इस विवाह पर खुशी जताई और कहा, “हर व्यक्ति अपने जीवन में विवाह करता है, लेकिन मेरी बेटी ने सबके पालनहार को अपना जीवनसाथी चुना है। यह उसका आध्यात्मिक मार्ग है और मैं उसके निर्णय से पूरी तरह संतुष्ट हूं।”
यह अनोखी शादी अब सिर्फ वृंदावन तक सीमित नहीं रही, बल्कि दूर-दूर तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। भक्तजन इसे भगवान के प्रति समर्पण की मिसाल मान रहे हैं।