Haryana- उचाना सीट पर बोले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, कहा-जो 50 हजार वोट से जीत कर आया, वही लड़ेगा

parmod kumar

0
289

पंचायत मंत्री ने इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा के टोहाना क्षेत्र में पहुंचने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस समय यात्राओं का सीजन चल रहा है। इस यात्रा का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि जो हाल इनेलो का 2019 के विधानसभा चुनाव में हुआ था, वही आगे होने वाला है।

Panchayat Minister Devendra Singh Babli statement on Uchana assembly seat in Jind

जींद जिले की उचाना विधानसभा सीट पर चल रही भाजपा-जजपा नेताओं की बयानबाजी में अब पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी कूद पड़े हैं। बबली ने कहा है कि जो 50 हजार वोट से चुनाव जीत कर आया है, वही उचाना से चुनाव लड़ेगा। इसमें किसी तरह की शंका ही नहीं होनी चाहिए।

टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में पंचायत मंत्री ने इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा के टोहाना क्षेत्र में पहुंचने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस समय यात्राओं का सीजन चल रहा है। इस यात्रा का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि जो हाल इनेलो का 2019 के विधानसभा चुनाव में हुआ था, वही आगे होने वाला है। पहले भी इनेलो का एक विधायक था और आगे भी वही रहेगा। बबली ने कहा कि वह इस यात्रा के लिए इनेलो को शुभकामनाएं देते हैं।
टोहाना में और तेज होगा विकास
मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आने वाले समय में टोहाना क्षेत्र में विकास और तेज होगा। जल्द ही टोहाना में नए बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के अलावा सुरेवाला बाईपास का निर्माण शुरू करवाया जाएगा। इससे क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे। रोजगार के भी साधन बढ़ेंगे। इस दौरान सब्जी मंडी में मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जहां पर देवेंद्र बबली ने अनाज मंडी में 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शेड का शिलान्यास किया।