हरियाणा राज्यसभा चुनाव में ‘खेला’: BJP के कृष्ण पंवार और कार्तिकेय शर्मा जीते; क्रॉस वोटिंग से हारे अजय माकन

Parmod Kumar

0
153

हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए बड़ा दिलचस्प मुकाबला हुआ। चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते ‘खेला’ हो गया। निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हरा दिया। माकन को 30 वोट मिले। एक वोट रद्द हो गया। इसलिए उनके 29 वोट ही कांउट हुए। यह नहीं पता चला कि रद्द हुआ वोट किस कांग्रेसी विधायक का है। हालांकि पहले मतगणना में कांग्रेसियों ने मिस कम्युनिकेशन होने के चलते अपने उम्मीदवार अजय माकन की जीत घोषित की। जीत पर हरियाणा कांग्रेस ने ट्वीट किया। परंतु चुनाव आयोग ने जब उम्मीदवार और एजेंट को बताया कि अंकों के हिसाब से जीत कार्तिकेय शर्मा की हुई है तो उन्होंने दोबारा गिनती की मांग की। इस पर रिकांउटिंग की गई। सबह शनिवार 2 बजकर 24 मिनट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत घोषित की गई। तुरंत बाद ही डिप्टी सीएम ने ट्ववीट करके विक्टरी चिन्ह बनाया। वहीं भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण पंवार ने भी जीत दर्ज की। पंवार को 31 वोट मिले। इसके बाद सीएम मनोहर लाल पहुंचे और उन्होंने दोनों राज्यसभा सांसदों को जीत की बधाई दी।