राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा, कुश्ती में तीन स्वर्ण समेत सात पदक जीते

lalita soni

0
48

कुश्ती के मुकाबलों के 62 किलो भार वर्ग में मनीषा ने, 76 किलो भार वर्ग में रितिका हुड्डा और 130 किलोग्राम भार वर्ग में प्रवेश ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं 67 किलो भार वर्ग में अनिल ने, 57 किलोग्राम भार वर्ग में उदित ने, 97 किलोग्राम के भार वर्ग में विक्की और प्रवीण चाहर ने प्रदेश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुश्ती में जहां तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक जीते। वहीं साइकिलिंग ट्रैक इवेंट के पहले दिन एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है।

कुश्ती के मुकाबलों के 62 किलो भार वर्ग में मनीषा ने, 76 किलो भार वर्ग में रितिका हुड्डा और 130 किलोग्राम भार वर्ग में प्रवेश ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं 67 किलो भार वर्ग में अनिल ने, 57 किलोग्राम भार वर्ग में उदित ने, 97 किलोग्राम के भार वर्ग में विक्की और प्रवीण चाहर ने प्रदेश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
ताइक्वांडो के मुकाबले में सोनम रावल ने अंडर 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेश को गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि अमन ने अंडर 68 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। गीता, रितु व प्रिया ने भी प्रदेश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाए। साइकिलिंग ट्रैक इवेंट के पहले दिन हुए मुकाबले में मीनाक्षी ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
अनिल ने सिल्वर और मनजीत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं, हरियाणा की पुरुष वर्ग की टेनिस टीम ने पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश की गतका टीम से सुनिधि ने व्यक्तिगत वर्ग में गोवा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने 53- 47 के अंतर से जीत दर्ज की। अब सुनिधि का अगला मुकाबला पंजाब से होगा।
गतका टीम के खिलाड़ी खुशविंदर सिंह और जयविंदर सिंह से भी प्रदेश को पदक की उम्मीद है। हरियाणा गतका एसोसिएशन के सचिव सरदार स्वर्ण सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर खुशी जाहिर की है।