हरियाणा में नए साल का सबसे बड़ा चालान, काली शीशों वाली कार पर पुलिस ने ठोका 69500 रुपये जुर्माना

parmodkumar

0
6

करनाल: हरियाणा के करनाल जिल में नए साल की शुरुआत के साथ ही पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा संदेश दिया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जेड ब्लैक शीशों से लैस एक कार का पुलिस ने 69,500 रुपये का भारी चालान काटा है। जो अब तक नए साल का सबसे बड़ा चालान माना जा रहा है। यह कार्रवाई करनाल शहर की दयाल सिंह कॉलोनी के पास की गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी राम लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वरना कार को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान पाया गया कि वाहन के आगे और पीछे सहित सभी शीशों पर जेड ब्लैक टेप लगी हुई थी, जो मोटर वाहन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। नियमों के तहत मौके पर ही वाहन का चालान काट दिया गया।

क्या बोले चालान करने वाले अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के गैरकानूनी मोडिफिकेशन से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। काले शीशों के कारण चालक की दृश्यता कम हो जाती है, जिससे वाहन पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो सकता है। वर्तमान मौसम में जब ठंड, कोहरा और धुंध पहले से ही चुनौती बने हुए हैं, ऐसे में इस तरह के वाहन न केवल चालक बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी गंभीर खतरा बन जाते हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाना खुद चालक के साथ-साथ राहगीरों की जान के लिए भी जोखिम पैदा करता है।

अभिभावकों से की अपील
करनाल पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों और युवाओं पर विशेष नजर रखें। शौक या दिखावे के लिए वाहनों में अवैध बदलाव न सिर्फ कानूनन अपराध हैं, बल्कि परिवार और समाज दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक वही है जो यातायात नियमों का पालन करे और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दे। आने वाले दिनों में भी करनाल पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।