अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने देर रात अनाज मंडी से शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक से पुलिस ने 279 पेटी अंग्रेजी शराब और 215 पेटी बीयर बरामद की। मौके से आरोपी ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह भारी मात्रा में अवैध शराब चंडीगढ़ से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने किया।
सरोहा ने बताया कि टीम जीटी रोड स्थित अनाज मंडी कट के पास गश्त और चेकिंग कर रही थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि मंडी में खड़ा एक यूपी नंबर का ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और वहां खड़े ट्रक में दो युवक दिखाई दिए। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजकुमार पुत्र रामचंद्र निवासी किशनपुर, मधुबन, मुजफ्फरपुर (बिहार) बताया, जबकि परिचालक ने अपनी पहचान मिंटू पुत्र जगदीश राय निवासी बिरमामठ, वैशाली (बिहार) बताई।













































