होम Haryana News यातायात उल्लंघन करने वालों पर हरियाणा पुलिस का कहर, 551 दिनों में...

यातायात उल्लंघन करने वालों पर हरियाणा पुलिस का कहर, 551 दिनों में 27242 भारी वाहनों के काटे चालान

lalita soni

0
27

अब तक 27242 भारी वाहनों के चालान किटा गए हैं। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए भारी वाहन व गति निर्धारित करते हुए वाहन के लिए लेन ड्राइविंग (बांई लेन) निर्धारित करने व बांई लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

Ambala: यातायात उल्लंघन करने वालों पर हरियाणा पुलिस का कहर, 551 दिनों में 27242 भारी वाहनों के काटे चालान
551 दिनों में 27242 भारी वाहनों के काटे चालान

 लेन ड्राइविंग के नियमों की उल्लंघन करने पर जिला यातायात पुलिस ने रविवार को 30 भारी वाहनों के चालान काटे। अब तक 27242 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए भारी वाहन व गति निर्धारित करते हुए, वाहन के लिए लेन ड्राइविंग (बांई लेन) निर्धारित करने व बांई लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

इसी के तहत मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के तहत निर्धारित गति सीमा व बांई लेन में न चलकर नियमों की उल्लंघन करने पर 19 नवंबर को 30 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 551 दिनों में 27242 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।