Haryana Politics: कैबिनेट मंत्री राव नरबीर का मंत्री राव इंद्रजीत पर हमला, बोले-पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया

parmodkumar

0
3

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि देश में शायद यह इकलौता मामला है, जहां पिता केंद्र में मंत्री हों और बेटी प्रदेश में मंत्री हो। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राव इंद्रजीत सिंह को बहुत कुछ दिया है, अब उनकी कौन-सी इच्छा अधूरी रह गई, यह उन्हें खुद नहीं पता।

गांव पाहलावास में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत के दौरान राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी चार-पांच विधायकों से नहीं बनता, बल्कि पार्टी के सामूहिक और सर्वोच्च फैसले से बनता है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा अहीरवाल क्षेत्र के साथ भेदभाव वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के कहने से वोट नहीं मिलते।

अहीरवाल की जनता ने भाजपा की नीतियों पर भरोसा जताया, इसी कारण पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। वहीं, प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के ‘वजूद खत्म होने’ वाले बयान पर राव नरबीर ने कहा कि उनका भी वजूद है, वह यह नहीं कह रहे कि किसी का वजूद नहीं है, लेकिन सारा वजूद किसी एक व्यक्ति का नहीं होता। भाजपा की नीतियों के दम पर ही सरकार बनी है। वहीं, पार्टी में ‘छेद करने’ के आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कोई छेद नहीं कर रहे, बल्कि पार्टी की रीति-नीति के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं।

आगामी बजट को लेकर राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी आम जनता से फीडबैक ले रहे हैं और इस बार बजट आम आदमी का होगा। उन्होंने कांग्रेस शासन पर पर्ची-खर्ची का आरोप लगाते हुए कहा कि अब योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। योग्यता प्रणाली लागू होने से अहीरवाल के युवाओं को पहले से अधिक रोजगार मिला है।