करनाल: हरियाणा में कांग्रेस के भीतर मचे सियासी घमासान के बीच कुमारी सैलजा के बहाने वरिष्ठ बीजेपी नेता अशोक तंवर ने दिल खोलकर अपना दर्द बयां किया। सैलजा के ‘मेरे खून में कांग्रेस…’ वाले बयान पर तंवर ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी तो हम भी थे, लेकिन हालात बदलते हैं और स्वाभिमान की लड़ाई इंसान को कुछ अलग कदम उठाने पर मजबूर कर देती है।
तंवर ने कहा कि सैलजा ने मेरे साथ कभी खड़ा होने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन आज जिस तरह से कांग्रेस में उनका अपमान हो रहा है वह निंदनीय है। उनके खिलाफ जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह गलत है। मैं उनके साथ खड़ा हूं, क्योंकि आज हालात ने करवट ले ली है। अशोक तंवर ने 2019 के विधानसभा चुनाव का भी खुलासा किया।
तंवर बोले मुझे नहीं किया सपोर्ट
उन्होंने कहा कि 2019 में अगर मुझे और मेरे गुट को सपोर्ट मिला होता तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी होती। हमने पांच साल तक खून-पसीना बहाया, लेकिन आखिरी वक्त में जिम्मेदारी सैलजा को दे दी गई। अगर उस समय सैलजा और राव के गुट ने साथ दिया होता तो कांग्रेस की सत्ता सुनिश्चित थी। तंवर ने सैलजा पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि जो गड्ढा दूसरों के लिए खोदोगे, एक दिन उसमें खुद भी गिरना पड़ता है।
तंवर ने कहा कि आज कांग्रेस दलितों का अपमान करने वालों का अड्डा बन चुकी है। वहां सिर्फ राजनीति का खेल चल रहा है। सत्ता के भूखे लोग साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस ने हमेशा झूठ और अफवाहों के जरिए शासन चलाया, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है। आने वाली आठ तारीख को हरियाणा की जनता कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इस बार बीजेपी की हैटट्रिक तय है। हरियाणा में नया इतिहास लिखा जाएगा।
तंवर ने की बीजेपी की तारीफ
अशोक तंवर ने बीजेपी की तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में रेकार्ड तोड़ विकास हुआ है। बीजेपी ने भय मुक्त वातावरण स्थापित किया हैष बिना किसी डर के लोग जीवन जी रहे हैं। मोदी सरकार ने गरीबों के लिए घर दिए, राशन बांटा और सबसे बड़ी बात बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार दिया। कांग्रेसियों ने अपने घर भरे, अब वक्त आ गया है कि जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाए।