हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान का दिन नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस ने पूरी तरह से चुनावी बिसात बिछा दी है। विधायक इस बिसात पर मोहरे की भूमिका में हैं। कांग्रेस रायपुर में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की हुई है, तो बुधवार को भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायकों को मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित सुखविलास रिजॉर्ट में पहुंचा दिया गया। यहां उन्हें चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। बुधवार शाम पांच बजे इसकी शुरुआत हो गई। चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र शेखावत, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत मंत्रिमंडल सदस्य और अधिकतर विधायक मौजूद रहे। गजेंद्र, तावड़े और मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को यह समझाया कि किसी कीमत पर एक भी वोट रद्द नहीं होना चाहिए। वोट पर निशान सही तरीके से लगाएं। चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से समझ लें। एक-एक वोट बहुमूल्य है। वोट डालने की रिहर्सल गुरुवार को कराई जाएगी। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि कौन से नौ भाजपा विधायक निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट डालेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन एक-एक वोट को बेहद अहम मान रहा है। काफी समय से सरकार से नाराज चल रहे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को मनाने के प्रयास तेज हो गए हैं। बुधवार देर शाम पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली चंडीगढ़ में कुंडू को मनाने उनके आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। कुंडू ने वोट देने को लेकर अभी तक अपना निर्णय सार्वजनिक नहीं किया है। कुंडू ने कहा कि बबली शिष्टाचार के नाते मुलाकात करने आए थे। पुराना मित्र होने के नाते उनका स्वागत है। उनसे बातचीत के बाद भी वोट देने को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। जब निर्णय लूंगा, तो बता दूंगा। जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि वह कार्तिकेय को वोट देंगे। उनके पिता विनोद शर्मा ने प्रदेश के सभी वर्गों के लिए बहुत काम किए हैं। ब्राह्मण समाज को उसका हक दिलाने के लिए भी विनोद ने लड़ाई लड़ी। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।