हरियाणा में नए साल 2025 की शुरुआत से ही पक्की नौकरियों की भर्तियां शुरू होंगी। भर्तियों का दौर संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) होने के बाद शुरू होगा। संभावना है कि यह परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी, अगर देरी हुई तो जनवरी में यह परीक्षा संभव है। इस परीक्षा के बाद ही 5600 पुलिस सिपाही भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार नए सीईटी पास अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में मौका देने की तैयारी कर रही है।प्रदेश के विभिन्न विभागों में दो लाख से अधिक पद खाली हैं। इनमें से 1.20 लाख के करीब पद ग्रुप सी और डी के हैं, जबकि ए और बी श्रेणी के 80 हजार से अधिक पद खाली हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी और डी की भर्ती करता है, जबकि हरियाणा लोक सेवा आयोग ए और बी श्रेणी की भर्तियां करता है। ग्रुप सी और डी के लिए प्रदेश सरकार केवल एक बार ही सीईटी की परीक्षा करा पाई है, जबकि सरकार ने वादा किया था कि यह परीक्षा हर साल कराई जाएगी। युवा अपने अंकों में बढ़ोतरी के लिए बार-बार यह परीक्षा दे सकेंगे।
होम AAJ KA RASHIFAL किचन रेसिपीज़ Haryana: नए साल में शुरू होगी सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती, दिसंबर...
Haryana: नए साल में शुरू होगी सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती, दिसंबर या जनवरी में होगी संयुक्त पात्रता परीक्षा !
parmodkumar