हरियाणा रोडवेज में होंगी 5300 बसें, NCR से लंबी दूरी के लिए चलेंगी ई-बसें
हरियाणा सरकार ने राज्य परिवहन के बेड़े को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब राज्य परिवहन विभाग की बसों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 5300 की जाएगी। इसके अलावा, एनसीआर से लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी।
राज्यपाल ने पेश किया राज्य के विकास का रोडमैप
चंडीगढ़ में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में राज्य के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने संविधान निर्माण में हरियाणा के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश के आठ लोग संविधान निर्माण प्रक्रिया में शामिल रहे।
‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना का जिक्र
अभिभाषण में प्रयागराज महाकुंभ के साथ ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना का भी उल्लेख किया गया। इस योजना के तहत कम आय वाले परिवारों के बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। अब तक हजारों बुजुर्गों को अयोध्या, वैष्णो देवी, शिरडी समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिल चुका है।
गरीबों के लिए ‘हैप्पी योजना’
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ‘हैप्पी योजना’ गरीबों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। दिसंबर 2023 से अब तक 11.64 लाख से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाकर 42.14 लाख किलोमीटर की मुफ्त यात्रा की है। योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 1000 किमी तक मुफ्त सफर का अवसर मिलेगा।
दुर्घटना प्रभावित परिवारों को 840 करोड़ रुपये की सहायता
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया कि सरकार ने ‘दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा’ योजना के तहत 22,585 गरीब परिवारों को 840.90 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह योजना उन परिवारों के लिए लागू की गई है, जिनके सदस्य दुर्घटना में दिव्यांग हो गए या उनकी मृत्यु हो गई।
‘हर घर-हर ग्रहिणी’ योजना से लाखों परिवार लाभान्वित
हरियाणा सरकार ने ‘हर घर-हर ग्रहिणी’ योजना के तहत गरीब परिवारों को राहत प्रदान की है। इस योजना के तहत 13 लाख से अधिक गरीब परिवारों को हर महीने मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस योजना का दायरा और बढ़ाया जाएगा।
हरियाणा सरकार की ये योजनाएं राज्य के विकास और नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।