गुरुग्राम
शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के सरकारी स्कूल के मुख्य अध्यापक मनोज कुमार लाकड़ा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोरोना की वजह से राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित नहीं हो सका। ऐसे में उन्हें उपायुक्त कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन ने सम्मानित किया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार के लिए चुने गए देशभर के 47 शिक्षकों को वेबिनार के जरिए संबोधित किया। पुरस्कार पाने वालों में हरियाणा से इकलौते मनोज को सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी। मनोज ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर 12:15 बजे तक वेबिनार के जरिए कार्यक्रम हुआ। इसमें राष्ट्रपति और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने शिक्षकों को संबोधित किया। इस दौरान सभी शिक्षकों के बारे में शॉर्ट डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई और अवॉर्ड पाने वाले शिक्षकों का नाम लिया गया। वहीं, शुक्रवार शाम उपायुक्त कार्यालय में अवॉर्ड पहुंचा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले सुबह 8 बजे रिहर्सल भी हुई। साथ ही कहा गया कि हालात सामान्य होने के बाद राष्ट्रपति भवन में शिक्षकों के लिए समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मनोज को उनकी उपलब्धियों की बदौलत यह सम्मान मिला।
हरियाणा से इकलौते मनोज लाकड़ा को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
BHAWANA GABA