Haryana: हड़ताली डाॅक्टरों से शाम चार बजे बात करेगी सरकार, हाईकोर्ट में भी होगी मामले की सुनवाई

parmodkumar

0
5

हरियाणा सरकार और हड़ताली डॉक्टरों के बीच आज शाम चार बजे चंडीगढ़ में बैठक होगी। इस मामले में हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई होनी है।

हरियाणा सरकार की ओर से एस्मा व नो वर्क नो पेय की नीति लागू होने के बाद भी डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने डॉक्टरों से तुरंत कार्यस्थल पर लौटने की अपील की है।

सरकार का कहना है कि डॉक्टरों की चार में से तीन मांगें मानी जा चुकी है। हड़ताल खत्म कर संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए। उधर, हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डा. राजेश ख्यालिया, सदस्य डा. लाब सिंह और डा. वीरेंद्र ने पंचकूला के स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

सीएम बोले- चार में से तीन मांगें मानी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- डॉक्टरों की मुख्य चार मांगें थीं, जिनमें से तीन मांगें सरकार ने स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा, डॉक्टरों के स्पेशलाइज्ड कैडर के गठन की मांग पर वित्त विभाग 16 अगस्त 2024 को अधिसूचना जारी कर चुका है। हॉस्पिटल ड्यूटी से बाहर जाने पर यात्रा भत्ता प्रदान करने संबंधी मांग पर भी 25 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी हो चुकी है। एसएमओ की सीधी भर्ती न करने की मांग पर फिलहाल सरकार ने रोक लगा दी है।

इस बारे में अन्य राज्यों के नियमों का अध्ययन किया जा रहा है और रिपोर्ट आने तक प्रदेश में एसएमओ की सीधी भर्ती स्थगित रहेगी। उनकी चौथी मांग, एसीपी संरचना में बदलाव, फिलहाल स्वीकार नहीं की गई है। उन्होंने कहा- उनकी जो चौथी मांग, वह अलग-अलग विभागों की भी मांग है। ऐसे में सबकी मांगों का मानना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की राजनीति से दूर रहें। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगातार सुधार हुआ है और प्रदेश के लोगों का रुझान भी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की ओर बढ़ा है। इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों को बधाई भी दी।