Haryana: बेलर मशीन से बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की हुई मौत, गुरुवार को होगा पोस्टमार्टम

parmodkumar

0
9

नारनौंद-बुडाना रोड पर बुधवार शाम बेलर मशीन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम वीरवार को करवाया जाएगा।

यह हादसा लोहान भट्ठे के पास हुआ। बेलर मशीन बुडाना की तरफ से नारनौंद की ओर जा रही थी कि तभी सामने से आ रही बाइक उससे टकरा गई। बाइक पर गांव बुडाना निवासी 29 वर्षीय सोमबीर और उसका साथी 30 वर्षीय सोहन उर्फ तोता सवार थे। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सोमबीर और सोहन को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सोमबीर पेंटर था। वह काम खत्म करके शाम को घर लौट रहा था, जबकि सोहन उर्फ तोता अविवाहित था। दोनों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। वहां वीरवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया। जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।