Haryana: ब्रिटेन के विश्वविद्यालय हरियाणा में खोलेंगे कैंपस, CM सैनी से यूके की डिप्टी हाई कमीश्नर की मुलाकात

parmodkumar

0
2

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मंगलवार को ब्रिटिश दूतावास की डिप्टी हाई कमिश्नर अलबा स्मेरिग्लियो से भेंट की। इस दौरान ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों की ओर से हरियाणा में कैंपस खोलने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा, उच्च कौशल और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। इस यात्रा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हरियाणा सरकार इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस हरियाणा में स्थापित करने के लिए प्रयास कर रही है। ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों का हरियाणा में आना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक पहचान को एक नई दिशा देगा।

इस मौके पर अलबा स्मेरिग्लियो ने सीएम सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से की जा रही पहलों की सराहना की और भविष्य में विभिन्न परियोजनाओं पर मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में ब्रिटेन में स्किल्ड लेबर की मांग और हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार और करियर की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दिशा में दोनों पक्षों ने समन्वय बढ़ाने और युवाओं के प्रशिक्षण एवं चयन हेतु संयुक्त पहल करने पर सहमति जताई।

इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर, नगर विमानन, कृषि और रक्षा उपकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने इन क्षेत्रों में हरियाणा की नीतियों व औद्योगिक सुविधाओं के बारे में अवगत कराया और ब्रिटिश निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी मौजूद रहे।