हरियाणा विधानसभा:आज प्रश्नकाल और शून्यकाल में हंगामा होने के आसार, सदन में 7 विधेयक भी पेश किए जाएंगे

Parmod Kumar

0
464

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 5 दिन के अवकाश के बाद आज से शुरू हो रहा है। आज भिवानी में अवैध खनन मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा। सदन में 7 विधेयक भी पेश किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अभय सिंह चौटाला 2 अतारांकित सवाल भी लाए हैं। अवैध खनन मामले पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी सरकार को घेरेंगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं, यूरिया की कमी, किसानों के मुआवजे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा। ऐसे में प्रश्नकाल और शून्यकाल में अलग- अलग मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं

8 मार्च को बजट पेश करने के बाद विधायकों को बजट पढ़ने के लिए 9 मार्च से 13 मार्च तक का समय दिया गया, क्योंकि विधायकों की यह मांग रहती थी कि बजट पेश होने के दिन वे उस पर व्यापक चर्चा नहीं कर पाते हैं। हरियाणा के नए बजट में मनोहर लाल सरकार ने 1000 नई नर्सरियां खोलने की घोषणा की थी। साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा की गई, परंतु यह घोषणा पिछले बजट सत्र में भी की गई थी। एसवाईएल के मुद्दे और 2 लाख 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कर्ज, किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा के दौरान सरकार को घेरेगा।

हरियाणा विधानसभा में सीएम मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के रूप में वर्ष 2022-23 के लिए 1,77,255.99 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा समितियों के माध्यम से लोकसभा की तर्ज पर पारित करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न विषयों पर विधानसभा की 8 समितियों के गठन की घोषणा की।यह कमेटियां बजट के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर 14 मार्च को अपनी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगी। 14 से 16 मार्च तक बजट पर व्यापक चर्चा करवाई जाएगी। 17 मार्च को सत्रावकाश रहेगा। 18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश है। 21 और 22 मार्च के दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित किए गए हैं। 22 मार्च को ही सत्रावसान होगा।