हरियाणा विधानसभा बजट सत्रसुशासन सहयोगियों पर हंगामा; विपक्ष ने पूछा कहां से दिया जा रहा है पैसा

0
179

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू हुई। विपक्ष ने जिला सचिवालय में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी रखने पर आपत्ति जताई। कांग्रेसी विधायक रघुबीर कादियान ने पूछा कि इन्हें किस मद से पैसा दिया जा रहा है। इसकी जांच करवाई जाए, ये भ्रष्ट्रचार में संलिप्त है। इस पर सीएम ने कहा कि उन्हें विपक्ष से पूछने की जरूरत नहीं है। इस पर आप लोग सवाल नहीं उठा सकते। मुझे जरूरत पड़ी तो वे कांग्रेस में से कुछ लोगों को अपना सलाहकार रख सकता हूं।

रजिस्ट्री घोटाले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हंगामा

प्रश्नकाल के बाद अभय सिंह चौटाला, नीरज शर्मा, बलराज कुंडू और किरण चौधरी ने रजिस्ट्री में घोटाले पर ध्यानार्कषण प्रस्ताव लाया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में गुरुग्राम और करनाला डिवीजन में 30 774 रजिस्ट्रीया गलत हुई। सीएम के गृह जिले में तहसीलदार पकड़ा गया। अभय चौटाला ने कहा कि 22 तहसीलदार बैठा रखें है कि सबसे गजों के हिसाब से पैसे लिए जा रहे हैं। 2017 से लेकर अब तक 64 हजार रजिस्ट्री में गड़बड़ी है। जांच करवाई गई तो एसीएस ने 150 नायब तहसीलदार और तहसीलदार शामिल थे। अभय ने कहा कि रेवन्यु अधिकारी 5, रजिस्ट्री क्लर्क 87, 130 तहसीलदार, 94 नायब तहसीलदार, पटवारी 176 और सब रजिस्ट्रार 34 शामिल है। ये पैसे खा रहे हैं सीएम इसकी जांच करवाए। आपकी नाक के नीचे क्या हो रहा है।डिप्टी सीएम ने जवाब दिया कि स्टैंप चोरी हुई। सरकार ने स्वयं इंकवायरी की।  डीसी को 15 दिन का समय दिया कि गड़बड़ी आने पर शो काज नोटिस दिए जाए। गुडगांव में तीन तहसीलदार सस्पेंड किए गए है। इसलिए कमी आई है। नए तहसीलदारों की जल्दी नियुक्ति कर दी जाएगी।

2010 से लेकर 2016 तक की रजिस्ट्री की जांच

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में जो भी रजिस्ट्री में गड़बड़ी हुई, उसे हमनें पकड़ा। न कि विपक्ष ने। करनाल में तहसीलदार और डीटीपी को भी हमनें ही पकड़वाया है। सीएम ने कहा कि 2010 से लेकर 2016 तक जिन भी तहसीलों में 7 ए नियम की उल्लंघना का काम हुआ, उसकी जांच की जाएगी। सीएम ने कहा कि इसकी इंकवायरी के लिए कमेटी गठित की जाएगी। विपक्ष ने 2010 से इंकवायरी करने पर रोष जताया। सीएम ने कहा कि सबकी इंकवायरी करवाएंगे।

सीवरेज लाइन शिफ्ट किए बिना ही 7 करोड़ का भुगतान

इससे पहले प्रश्नकाल में गुरुग्राम के एमएलए सुधीर सिंगला ने इफको चौक से सीवरेज लाइन को शिफ्ट किए बिना ही सात करोड़ का बिल अदा कर दिया गया।मंत्री जेपी दलाल ने जवाब दिया कि गुरुग्राम के इफको चौक पर सीवरेज लाइन को शिफ्ट करने का काम एनएचएआई ने किया। मार्च 2021 से पत्राचार किया। सीवरेज लाइन को भुगतान करने के लिए संबंध एनएचआई से हैं। मैनें प्रशन लगाया तो एनएचआई के अफसर सीवरेज लाइन ढूंढने लगे। बिल को वेरीफाई किसने किया। मंत्री ने जवाब दिया कि शिफ्टिंग का काम एनएचआई द्वारा करना था। इसका कनेक्शन पूरा नहीं किया। उनके नोटिस में लाया गया है। पेमेंट भी उन्होंने ही की। विधानसभा स्पीकर ने भी कहा कि एचएसपीवी अधिकारी ने भुगतान के लिए बिलों को वेरीफाई किया तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर सीएम ने कहा कि मैं आश्वासन दिलाता हूं कि जिस एचएसवीपी के अफसर के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।

इंद्री विधायक ने लड़कियों के कॉलेज की रखी मांग

इंद्री के विधायक ने लड़कियों का कॉलेज न हाेने का मुद्दा रखा। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि दूर दराज क्षेत्र में अपनी लड़कियों को पढ़ने के लिए अभिभावक नहीं भेजते। इस पर शिक्षा मंत्री कंवर सिंह ने कहा कि तरावड़ी 17 किलोमीटर और मटकमाजरी दो किलोमीटर पर है। इस पर विधायक ने कहा कि हलके में जब भी जाता हूं लोग कॉलेज की मांग करते हैं।

सदन के हंगामेदार रहने के आसार

सोमवार को विपक्ष ने सरकार को डाडम हादसे पर घेरा था। प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की थी, परंतु सीएम ने इंकार कर दिया। इस पर कांग्रेस ने वॉकआउट किया। वहीं यूरिया खाद के मुद्दे पर किरण चाैधरी और कृषि मंत्री जेपी दलाल में खासी गहमा गहमी हुई। अमार्यादित शब्द भी बोले गए, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऐतराज जताया। बाद में दोनों ने अपने शब्द वापस ले लिए।