हरियाणा विधानसभा : गुरुग्राम, फरीदाबाद नगर निगम की वित्तीय अनियमितताओं का होगा ऑडिट, एलईडी घोटाले की भी जांच होगी 

Parmod Kumar

0
353

गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम की वित्तीय अनियमितताओं का ऑडिट होगा। हरियाणा के महालेखाकार बीते 5 वर्ष में खर्च हुई राशि का रिकॉर्ड खंगालेंगे। फरीदाबाद नगर निगम के एलईडी घोटाले की भी उच्च स्तरीय जांच होगी। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। फरीदाबाद से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने प्रश्न के जरिये एलईडी घोटाले में अब तक हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा था। फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद नगर निगम का फोरेंसिक ऑडिट कराने की मांग रखी। इस पर अनिल विज ने कहा कि फरीदाबाद व गुरुग्राम नगर निगम की अनेक शिकायतें मिली हैं। जन शिकायतों के आधार पर एजी (महालेखाकार) को ऑडिट करने के लिए पत्र लिखा था। एजी ने ऑडिट करने का आग्रह स्वीकार कर लिया है। पांच साल में खर्च हुई राशि की पूरी पड़ताल होगी, जिसमें दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। इससे पहले नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनके क्षेत्र के साथ एलईडी लाइट लगाने के लिए भेदभाव क्यों हो रहा है। काफी लाइट खरीदने के बाद भी उनके क्षेत्र में एक भी लाइट नहीं लगी। जो जांच कम एलईडी लाइट लगाने की चल रही है, उसमें क्या कार्रवाई हुई है। सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए। निकाय मंत्री अनिल विज ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को जांचकर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।