हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू होगा, परंतु इससे पहले 11.30 बजे विधायकों को विधानसभा में बुलाया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल टैब पर ई-विधानसभा का श्रीगणेश करेंगे। इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के वीडियो संदेश भी समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे। इसके बाद मॉक सत्र चलेगा, वहीं सदन आज से 10 अगस्त तक चलेगा। विधानसभा सत्र में विधायकों को मिली धमकियों का मामला गूंजेगा। 21 विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाना है, जि पर विपक्ष और सरकार के बीच जमकर बहस होने के आसार हैं। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पेश करेंगे। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने विधानसभा सत्र में प्रदेश में 8 सालों में बंद किए गए स्कूलों का ब्यौरा मांगा है। साथ ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली पदों की जानकारी मांगी है। टैबलेट की खरीद और इंटरनेट डाटा के ब्यौरे संबंधी सवाल सदन में पूछे जाएंगे। इसके अतिरिक्त जोगी राम सिहागा, जजपा विधायक नैना चौटाला, अभय सिंह यादव, जगदीश नयर, राकेश दौलताबाद, लक्ष्मण यादव, बिश्नंबर सिंह, जगबीर मलिक, अमित सिहाग, राकेश दौलताबाद, प्रदीप चौधरी भी शिक्षा के मुद्दे पर अपने सवालों से सरकार को घेरेंगे।
आज से हरियाणा विधानसभा मानसून सेशन: विधायकों की सुरक्षा और स्कूलों का मुद्दा गरमाएगा
Parmod Kumar