Haryana Weather News: हरियाणा में इस बार पिछले साल के मुकाबले भी अधिक ठंड पड़ने वाली है,शीतलहर ने किया ठंड में इजाफा

parmodkumar

0
5

आने वाले दिनों में और ज्यादा बिगड़ सकते हैं हालात-

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसे लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते है। हरियाणा में इस बार पिछले साल के मुकाबले भी अधिक ठंड पड़ने वाली है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है। ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल और पंचकूला शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

13 दिसंबर तक चलेंगी शीतलहर

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में कल से 13 दिसंबर तक ठंडी हवाएं चलेंगी। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। इसके अलावा कुछ जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। हालांकि दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। कहा जा रहा है जैसे जैसे दिन बढ़ेंगे वैसे वैसे हरियाणा के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली।