आज हरियाणा में आसमान से आग बरसेगी. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के भी पार जा सकता है. दोपहर के समय हीट वेव चलेगी, जिससे लोगों को बचने की सलाह दी गई है. जानिए आज आपके जिले में मौसम कैसा रहेगा. हरियाणा में मौसम आए दिन करवट ले रहा है. कभी बारिश से लोगों को राहत मिल रही है, तो कभी भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. आज हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान भीषण गर्मी की चेतावनी दे रहा है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा के कई जिलों में हीट वेव चलेगी और तेज धूप निकलेगी. तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
इन जिलों में है हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के 10 जिलों में हीट वेव की चेतवानी जारी की है. झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में हीट वेव चलेगी. इन जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर के समय घर से ना निकलें. बहुत जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें।
इन बातों का रखें ध्यान
आज हरियाणा में आसमान से आग बरसेगी. तेज धूप होगी और हीट वेव से पारा और ऊपर जाएगा. इसलिए आपको घर से बाहर निकलते समय कई बातों का ध्यान रखना होगा. पहली बात तो ये कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो घर से बाहर ना जाएं. अगर किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं तो सिर पर कपड़ा रखें. अपने साथ पीने का साफ पानी अवश्य रखें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें. मौसमी फल जैसे खरबूज, तरबूज, आम, खीरा, ककड़ी का सेवन जरूर करें।
हरियाणा में कब आएगा मानसून?
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ ने हरियाणा का मौसम बुलेटिन जारी किया है. इस मौसम बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में धीरे-धीरे मानसून हवाओं के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है. 9 जुलाई से मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. मतलब ये कि हरियाणा 9 जुलाई से 12 जुलाई तक बारिश हो सकती है।