फरीदाबाद जिले में एक निजी अस्पताल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कांड युवक ने अपनी प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए किया। हालांकि अब उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है और उसे चार दिन के रिमांड पर भेजा है।
बता दें कि फरीदाबाद के निजी अस्पताल में कुछ दिन पहले फोन आया है। कॉल करने वाला युवक किडनी डॉक्टर का नंबर मांग रहा था और जब कॉल सेंटर पर महिला कर्मचारी ने नंबर नहीं दिया तो युवक ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकाया और अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी। इस मामले में हरियाणा पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी गाँव बीरो जिला कैमूर भबुआ बिहार का रहने वाला है और पटना बिहार में रहकर नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहा था।
पूछताछ में किया ये खुलासा
पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका की मां का फरीदाबाद के निजी अस्पताल और एक अन्य अस्पताल में भी इलाज चला था। हालांकि बाद में महिला की मौत हो गई थी। प्रेमिका ने ठीक से इलाज ना करने के बारे में आरोप लगाया था और इसी वजह से आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए अस्पताल में फोन करके धमकी दी थी। आरोपी का किसी भी गैंग/गिरोह से कोई संबंध नहीं है।