Haryana: कौन है बाबा सिद्दीकी का हत्यारोपी गुरमेल, दोस्त के भाई को बर्फ के सूए से गोद डाला था !

parmodkumar

0
13

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों में शामिल गुरमेल कैथल के गांव नरड़ का रहने वाला है। वर्ष 2019 में साथियों के साथ मिलकर दोस्त के भाई की हत्या का आरोप गुरमेल पर है।

मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों में शामिल एक युवक गुरमेल कैथल के गांव नरड़ का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, 31 मई 2019 को उसने साथियों के साथ कैथल के रुद्री मंदिर के पास दोस्त के भाई की बर्फ के सुए से 52 वार का हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे उसे गिरफ्तार कर कैथल जेल भेजा था लेकिन जेल में सुधरने की जगह वह गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आ गया।

Haryana: कौन है बाबा सिद्दीकी का हत्यारोपी गुरमेल, दोस्त के भाई को बर्फ के सूए से गोद डाला था…

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 13 Oct 2024 10:08 PM IST
सार

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों में शामिल गुरमेल कैथल के गांव नरड़ का रहने वाला है। वर्ष 2019 में साथियों के साथ मिलकर दोस्त के भाई की हत्या का आरोप गुरमेल पर है।

Haryana: Who is Baba Siddiqui's murder accused Gurmel
आरोपी गुरमेल सिंह। – फोटो : संवाद

विस्तार

मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों में शामिल एक युवक गुरमेल कैथल के गांव नरड़ का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, 31 मई 2019 को उसने साथियों के साथ कैथल के रुद्री मंदिर के पास दोस्त के भाई की बर्फ के सुए से 52 वार का हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे उसे गिरफ्तार कर कैथल जेल भेजा था लेकिन जेल में सुधरने की जगह वह गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आ गया।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद गुरमेल गैंगस्टरों के संपर्क में आ गया। जब उसे जमानत मिली और वह बाहर आया तो गांव में ज्यादा दिन नहीं रुका। इसके बाद वह मुंबई चला गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस के गुर्गों ने ही उसे मुंबई बुलाया था। इसके बाद वहां पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उसका नाम चर्चा में आ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरमेल ने वर्ष 2019 में कुछ युवकों के साथ मिलकर अपने ही एक दोस्त अशोक कुमार के भाई सुनील की हत्या कर दी थी। कैथल के शहर थाना में यह मामला दर्ज कराया गया था। सीआइए टू पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अशोक कुमार सहित वारदात में शामिल उसके दोस्त गांव के ही गुरमेल व सुल्तान को भी गिरफ्तार कर किया था।

बाद में उसे जेल भेज दिया गया। जेल में वह पंजाब के किसी बदमाश के संपर्क में आया था, जो लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा था। उसी ने गुरमेल की जमानत करवाई थी। जमानत के बाद वह मुंबई चला गया था।

गुरमेल के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। परिवार के लोगों ने बताया कि गुरमेल करीब डेढ़ महीना पहले घर से गया था। छोटे भाई को हरिद्वार जाने की बात कहकर गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया। गुरमेल कोई काम भी नहीं करता था। बीपीएल कार्ड के भरोसे ही परिवार का गुजारा हो रहा है।

गुरमेल पर चार अन्य लोगों के साथ मिलकर गांव नरड़ निवासी सुनील की हत्या का आरोप है। इस हत्याकांड में गुरमेल के साथ मृतक सुनील का एक भाई भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद को लेकर यह हत्या की गई थी। गुरमेल पर कैथल के पूंडरी थाने में भी एक केस दर्ज है।

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि आरोपी गुरमेल हत्या के मामले में जेल में बंद था। बाद में जमानत लेकर बाहर आया था। उन्होंने कहा कि यदि मुंबई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के संबंध में मुंबई पुलिस को किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो किया जाएगा।

वर्ष 2019 में युवक की हत्या मामले में आरोपी गुरमेल कैथल जेल में बंद रहा। 25 मार्च 2022 को जेल में उसके पास फोन मिला था और उसके खिलाफ सिटी थाना में दूसरा केस दर्ज हुआ था। इस केस में सोनीपत और करनाल के युवकों का भी नाम था।

गुरमेल को हत्या मामले में सात जुलाई 2023 को हाई कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई थी। जमानत के बाद वह न तोघर आया और न ही दोबारा पेशी पर गया। उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

12 अगस्त 2024 को गांव सेगा निवासी युवक से मारपीट के आरोप में गुरमेल के विरुद्ध तितरम थाना में तीसरा केस दर्ज हुआ था। जमानत के बाद कहां रहा, नहीं जानकारी हत्या के मामले में गुरमेल की जमानत किसने करवाई, इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं है। साल 2020-21 में कैथल जेल में पंजाब का कोई गैंगस्टर आया था। पुलिस आशंका जता रही है कि गुरमेल उसी समय लारेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया होगा। जमानत के बाद भी वह कहां रहा, किसी को कोई पता नहीं है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया का कहना है कि पुलिस स्थानीय स्तर पर गुरमेल के बारे में जानकारी जुटा रही है। अगर मुंबई पुलिस जांच के लिए यहां आती है तो उसका पूरा सहयोग किया जाएगा।