हरियाणा: पुलिसकर्मी पति को दूसरी महिला के साथ देख भड़की पत्नी, जमकर हुई मारपीट, लोग बनाने लगे वीडियो

parmodkumar

0
141

शहर के सेक्टर-17 मार्केट में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक निजी रिश्ते का विवाद सार्वजनिक सड़क पर आ गया। मामला पुलिस विभाग से जुड़े एक दंपती और एक महिला से जुड़ा है, जिसमें देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पुलिसकर्मी अपनी महिला साथी के साथ मार्केट के बाहर मौजूद था। तभी वहां उसकी पत्नी पहुंच गई, जो खुद भी पुलिस विभाग में कार्यरत है। पति को दूसरी महिला के साथ देखकर पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा।

सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
कुछ ही पलों में दोनों महिलाओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। बाजार में मौजूद लोगों के सामने दोनों एक-दूसरे पर झपट पड़ीं। बाल पकड़ने से लेकर धक्का-मुक्की तक का दृश्य काफी देर तक चलता रहा। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह दोनों को अलग किया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मी पति अपनी महिला साथी के साथ कार में बैठकर वहां से निकल गया।

थाने पहुंची पत्नी
विवाद के बाद पुलिसकर्मी पत्नी सीधे सेक्टर-17 थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि जिस महिला के साथ उसका पति था, वह उसकी पूर्व पत्नी है, जिससे तलाक हो चुका है और कोर्ट द्वारा खर्च भी तय किया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उसे धोखे में रखकर शादी की गई। आरोप है कि संबंधित पुलिसकर्मी की यह तीसरी शादी है और इसके बावजूद वह अपनी पूर्व पत्नी के साथ संबंध बनाए हुए है। वहीं घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे हंगामे का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क पर हो रही मारपीट और लोगों की भीड़ साफ देखी जा सकती है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई लाभ सिंह के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।