हरियाणा करेगा AIF स्पोर्ट्स कंपटीशन की मेजबानी,देश भर के 2500 खिलाड़ी होंगे शामिल

Parmod Kumar

0
117

हरियाणा इस बार इस बार 26वीं ऑल इंडिया फारेस्ट (AIF) स्पोर्ट्स कंपटीशन की मेजबानी करने जा रहा है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कंपटीशन का मैस्कट लॉन्च किया है। राज्य पशु काला हिरण इस स्पोर्ट्स कंपटीशन का मैस्कट बनाया गया है। 10 मार्च से शुरू होकर यह खेल प्रतियोगिता 14 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसमें देश के सभी राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

AIF के स्पोर्ट्स कंपटीशन में विभिन्न खेलों के 2500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। कंपटीशन की अधिकांश प्रतियोगिताएं पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा वैसे भी खेलों के लिए जाना जाता है। इस प्रतियोगिता के होने से देश भर में हरियाणा का नाम होगा।

ये होंगी खेल प्रतियोगिताएं

26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताओं का मुख्य केंद्र पंचकूला के सेक्टर -3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम में सभी प्रकार की दौड़ें पैदल चाल, बाधा दौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, हैमर लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, ट्रिपल जंप, इनडोर गेम्स आयोजित होंगे। इसके अलावा, गोल्फ क्लब, सेक्टर -3 पंचकूला में गोल्फ तथा जिमखाना क्लब, सेक्टर -6 में लॉन टेनिस ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होंगी। तीरंदाजी पंजाब विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में तथा शूटिंग प्रतियोगिता शूटिंग रेंज चण्डीगढ़ में होगी। भरोत्तोलन प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय सेक्टर – 1 पंचकूला में आयोजित होगी।