होम Dushyant chautala हरियाणा लागू करेगा ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम -दुष्यंत

हरियाणा लागू करेगा ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम -दुष्यंत

lalita soni

0
49

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य में शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि शराब बिक्री, उत्पादन और आवाजाही संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी मिल सके।

वे मंगलवार को यहां राज्य में शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के कार्यान्वयन के संबंध में आयोजित आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा आबकारी नीति 2023-24 में यह एक्यूआर आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू करने के लिए प्रावधान किया गया है। इस नीति के लक्ष्य के अनुरूप एनआईसी द्वारा क्यूआर आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम से शराब की आवाजाही, शराब के विभिन्न उत्पादन और आपूर्ति बारे विनियमन और निगरानी करने में सही समय पर पूरी जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी और सरकार को राजस्व भी सुनिश्चित होगा। राज्य की सभी डिस्टिलरीज में क्यूआर कोड आधारित ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली हरियाणा के उत्पाद शुल्क की तीसरी तिमाही की शुरूआत पॉलिसी अवधि में 12 दिसंबर से पायलट आधार पर लागू किया जाएगा।

फतेहाबाद में 25 तक होगी धान खरीद

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि फतेहाबाद जिला में ‘ए’ ग्रेड धान की खरीद 25 नवंबर तक की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दी है ताकि सभी किसान अपनी फसल की बिक्री कर सकें। मंगलवार को यहां खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बैठक के बाद दुष्यंत ने कहा कि फतेहाबाद जिले के सभी सात खरीद केंद्रों पर धान की खरीद 25 तक जारी रहेगी। इनमें फतेहाबाद, रतिया, लाम्बा, अयाल्की, जाखल, टोहाना व धारसूल केंद्र शामिल हैं। दुष्यंत ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से धान खरीद की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सभी खरीद केंद्रों पर तुरंत प्रभाव से किसानों की ए ग्रेड धान की फसल खरीदना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को अपनी धान की फसल बेचने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी खरीद केन्द्रों में वीडियोग्राफी करवाते हुए धान की खरीद की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी केन्द्र पर जिले से बाहर के धान की आवक न हो। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के हितार्थ अनेक फैसले ले रही है ताकि किसानों में आर्थिक खुशहाली लाई जा सके, इसलिए केन्द्र सरकार ने हरियाणा सरकार के अनुरोध पर एक और अहम निर्णय लिया है जिससे फतेहाबाद के किसानों को धान बिक्री करने का पूरा समय मिल सके। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि किसान अपनी धान ए ग्रेड 25 नवंबर तक खरीद केन्द्रों पर लाकर बेच सकते हैं।