हरियाणा के युवक की अमेरिका में मौत, 40 लाख का कर्ज लेकर गया था अमरीका

lalita soni

0
131

 करनाल के गांव खेड़ी नरू निवासी युवक भारत नरवाल की 17 अक्तूबर को न्यू जर्सी सिटी (अमरीका) में सड़क हादसे में मौत हो गई। इसी हादसे में उसके साथी की भी मौत हुई है।

मृतक के चचेरे भाई रविंद्र ने बताया कि उसके चाचा ऋषिपाल ने रिश्तेदारों से 40 लाख रुपए कर्ज लेकर उसे डोंकी के रास्ते अमरीका भेजा था। भारत पिछले करीब 8 माह से न्यू जर्सी सिटी में एक स्टोर पर काम कर रहा था। उसके साथ एक मैक्सिको का युवक भी था। 17 अक्तूबर की रात को वह स्टोर से अपना काम खत्म कर दोस्त की गाड़ी से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई जिसमें भारत और उसके दोस्त की मौत हो गई। मृतक के पिता ऋषिपाल ने कहा कि हादसे से एक दिन पहले ही उसकी बेटे भारत से बात हुई थी। अगले दिन ही अमेरिका से उसके बेटे की मौत की खबर आ गई। भारत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। ग्रामीणों व परिजनों की मांग है कि सरकार उनके बेटे के शव को देश लाने में मदद करे।