12 मार्च को 12 बजे पेश होगा हरियाणा का बजट, कार्य सलाहकार समिति की बैठक में निर्णय

Parmod Kumar

0
455

हरियाणा का बजट (2021-22) 12 मार्च को पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 बजे टैब के जरिये बजट पेश करेंगे। विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र को 16 से 18 मार्च तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सबने सहमति जताई। जरूरत पड़ने पर  19 मार्च को भी सदन की कार्यवाही चलेगी। समिति की बैठक में स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल और कांग्रेस विधायक आफताब अहमद उपस्थित रहे।स्पीकर की अध्यक्षता में विधानसभा में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बजट 12 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक पेश होगा। इस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। 13 और 14 को छुट्टी के दिन विधायक बजट को पढ़ सकेंगे। 15 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी।