एक सलाह को लेकर हरियाणा के बिजली और कृषि मंत्री आमने-सामने हैं। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने पंजाब के विधायकों को एक बयान में अनुभवहीन कहा था। इस पर आलोचना हुई तो हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रणजीत चौटाला को इस तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी। अब रणजीत चौटाला ने कहा कि मैं जेपी से सीनियर, मुझे केवल सीएम दे सकते हैं सलाह। जेपी ने कहा कि कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, जीत हार जनता तय करती है। कृषि मंत्री की ओर से रणजीत चौटाला को दी सलाह पर उन्होंने कहा कि मैं जेपी से सीनियर हूं, मुझे सिर्फ सीएम सलाह दे सकते हैं। दरअसल, हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों को लेकर तंज कसा था। इसके बाद आम आदमी पार्टी नेताओं ने बिजली मंत्री पर जमकर कटाक्ष किए। वहीं, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बिजली मंत्री को ऐसी बातें करने या ऐसी बयानबाजी से बचने की सलाह दी, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बिजली मंत्री के बयान पर कहा था कि ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक या सांसद बनने का सबको अधिकार है। कौन क्या है, कैसा है यह मायने नहीं रखता। जनता जिसे चाहती है, वही जीतता है। कृषि मंत्री की इस सलाह पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को जोर का झटका लगा।
कृषि मंत्री की सलाह पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि वे अपनी बात पर आज भी कायम हैं कि पंजाब के सामने बहुत चुनौतियां हैं। ऐसे में पंजाब को अनुभवी विधायकों की कमी झेलनी पड़ेगी। साथ ही कहा कि मुझे मुख्यमंत्री सलाह दे सकते हैं। मैं जेपी दलाल से सीनियर मंत्री हूं। मैं किसी का पाला हुआ नहीं। घर से पला हूं और खुद मंत्री बना हूं।














































