हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘कू’ एप पर अपना खाता खोला, अपना पहला मैसेज पोस्ट किया।

Parmod Kumar

0
455

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना एकाउट ‘कू’ एप पर खोल कर सोशल मीडिया के इस नए प्लेटफार्म में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है. महज एक ही दिन में भारी संख्या में कू’ यूजर्स ने उनको फॉलो भी करना शुरू कर दिया था. अब सीएम खट्टर ने अपना पहला मैसेज पोस्ट किया है. सीएम खट्टर ने कू एप पर लिखा- माता-पिता के बाद अगर ईश्वर का दर्जा किसी को मिला है तो वो सिर्फ डॉक्टर्स. कोरोना काल में दिन रात अस्पतालों में जिंदगी और मौत से लड़ रहे ना जाने कितने लोगों को डॉक्टर्स की बदौलत पुनर्जन्म मिला है. आईये! इस डॉक्टर्स डे पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सलाम करें. बता दें कि मनोहर लाल खट्टर जो अपनी साधारण जीवन शैली और राजनीतिक कौशल के लिए जाने जाते हैं, देश की लोकप्रिय राजनीतिक हस्तियों में से हैं. ट्विटर पर 2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ, खट्टर हरियाणा क्षेत्र के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. कू पर उनकी उपस्थिति उन्हें हरियाणा के लोगों के साथ हिंदी में बातचीत करने एवं उनसे सीधा जुड़ने का एक नया अवसर प्रदान करेगा।

ट्विटर और सरकार के बीच तनातनी

दरअसल बीते कुछ समय से नए नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच तनातनी चल रही है. सरकार ने ट्विटर से साफ शब्दों में कह दिया है कि उन्हें भारतीय कानून के अनुसार काम करना होगा. इस विवाद के बीच भारतीय राजनेताओं और सिलेब्रिटीज ने कू एप की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।

क्या है कू एप

कू एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जिसमें आप अपने बातें अपनी भाषा में साझा करने की तरह सारी खूबियां हैं. सीधे शब्दों में कहें तो कू एक मेड इन इंडिया ट्विटर (Twitter) है. यह हिंदी, अंग्रेजी समेत आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. कू को ऐप और वेबसाइट, दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें शब्दों की सीमा 400 है और वीडियो/ फोटों  भी शेयर की जा सकती है।