हरियाणा की ‘नायब सरकार’ आज सदन में साबित करेगी बहुमत JJP के हटने के बाद क्या है BJP का संख्याबल

Parmod Kumar

0
49

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है। आज सुबह 11 बजे हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इसमें वो अपनी सरकार का बहुमत सिद्ध करेंगे। आज ही विधानसभा के नये स्पीकर का भी चुनाव हो सकता है। आंकड़ों की बात की जाए तो फिलहाल नायब सैनी सरकार के पास बहुमत से ऊपर का आंकडा है। बीजेपी सरकार को 48 विधायकों का समर्थन है। वहीं बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 46 का है।

बता दें कि मंगलवार को हरियाणा में अचानक बदले नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम में मनोहर लाल और उनकी पूरी कैबिनेट ने मंगलवार को एक साथ अपना इस्तीफा दिया था। जिसके बाद जेजेपी से समर्थन वाली सरकार गिर गई थी। इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ फिर सरकार बनाई। नायब सैनी ने हरियाणा के सीएम के पद की शपथ ली। वहीं 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो बीजेपी के पास 41 विधायक हैं, जबकि 6 निर्दलीयों का भी समर्थन उसे प्राप्त है। वहीं, हलोपा के विधायक गोपाल कांडा भी सरकार को समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस के पास 30, आईएनएलडी के पास 1, निर्दलीय ‌विधायक 1 बलराज कुंडू और जेजेपी के पास 10 विधायक हैं।